आसोज माह की औलीजी के प्रथम दिवस 172 तपस्वीयो ने किया आयम्बिल
जावरा (अभय सुराणा)। आराधना की इस ओलीजी का लाभ श्री संघ जावरा एवं आत्म शुद्धि चातुर्मास समिति जावरा 2024 द्वारा लिया गया प्रश्न मंच के विजेता को पुरस्कार पेडी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र पोखरना श्री संघ अध्यक्ष श्री अशोक लूक्कड़, विजय आंचलिया ने किया प्रश्न मंच का सफल संचालन सुभाष टुकड़ियां ने किया प्रश्न मंच के विजेता श्रीमती निधि डांगी रही आज की सेवा कार्य को श्री जैन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता झामर एवं श्री दिवाकर बालिका मंडल सचिव कु. दिया श्री श्रीमाल ने अपने साथियों के साथ सेवा का पावन कार्य संपन्न किया । आपकी उत्कृष्ट सेवा का बहूमान श्री संघ एवं आत्म शुद्धि चातुर्मास समिति 2024 जावरा ने किया ।
इस शुभ अवसर पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष धर्मचंद चपरोद, विनोद बरमेचा, पारस औस्तवाल, राजेश बरमेचा, अशोक झामर, विमल चपरोड़, निलेश दसेड़ा, वीरेंद्र विनायक्या, श्रेणिक चौहान , राजेश संघवी, नीतेश कनाॅवट, ओनिश पगारिया, पुखराज चत्तर ,विजय दसैडा उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन ओलिजी सयोजक अशोक झामर ने किया ।