रतलाम 9 अक्टूबर । नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले में बीती रात डी.एन. म्यूजिकल फीमेल ग्रप मुम्बई के कलाकारों ने आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देकर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों का देर रात तक भरपुर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश वंदना से की गई इसके बाद सिंगर संध्या ने कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में काहे डाला, दिल तो हे दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे इसके बाद फिर डी एन ग्रुप की हरफनमोला कलाकारा दिव्या ने नए पुराने गीतों से मेले में रंग जमाया ऐसी दीवानगी देखी नही कही, ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, पर्दा पर्दा अपनो से केसा पर्दा जैसे सुपर हिट गीतो की प्रस्तुति देकर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों का देर रात तक भरपुर मनोरंजन किया।
प्रारंभ में आर्केस्ट्रा की फीमेल कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, मेला अधिकारी करूणेश डण्डोतिया, मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद रणजीत टांक, परमानन्द योगी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती शबाना, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती हीना मेहता के अलावा नन्दकिशोर पवांर, षेरू पठान, गौरव त्रिपाठी, किशोरसिंह राठौर, रोहित चौहान, दिव्या आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।