श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया जाएगा भव्य महालक्ष्मी जन्मोत्सव

रतलाम। महालक्ष्मी जन्मोत्सव की पूर्व संध्या सोमवार को महिला मंडल द्वारा चुनरी यात्रा पांचों महालक्ष्मी मंदिरों पर चल समारोह के रूप में निकालकर माता महालक्ष्मी जी को चुनरी सहित सुहाग सामग्री अर्पण की गई। चल समारोह सर्वप्रथम पैलेस रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर से निकल गया जो माणक चौक स्थित महालक्ष्मी जी का मंदिर, नाहरपुरा स्थित महालक्ष्मी जी के मंदिर, दो मुखी बावड़ी स्थित महालक्ष्मी मंदिर होते हुए श्रीमालीवास स्थित महालक्ष्मी परिसर पर समापन किया गया।इस अवसर पर महिला अध्यक्ष रजनी व्यास,सचिव हंसा व्यास, कोकिला ओझा, जया व्यास, अनीता व्यास, प्रिया व्यास, भावना व्यास, अभिलाषा त्रिवेदी, पुष्पा व्यास, प्रीति व्यास, भारती दशोत्तर,समाज अध्यक्ष नयन व्यास, सचिव कुलदीप त्रिवेदी, अखिलेश शर्मा, अखिलेश व्यास,मयंक दवे, शुभ दशोत्तर, सुभाष जोशी, अतुल बोहरा, महेश ओझा सहित बड़ी संख्या में समाजजन चल समारोह में उपस्थित थे।
समाज अध्यक्ष नयन व्यास ने बताया की आज मंगलवार को शाम 6:30 बजे महालक्ष्मी परिसर स्थित भव्य नवनिर्मित शेड का लोकार्पण समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्ध जनों द्वारा किया जाएगा । तत्पश्चात सायं 7:00 बजे चल समारोह महालक्ष्मी परिसर से निकल जाएगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्रीमालीवास स्थित महालक्ष्मी परिसर में पहुंचेगी तथा भव्य भजन संध्या खाटू श्याम बांगरोद पार्टी द्वारा किया जाएगा । तत्पश्चात रात्रि 12:00 बजे महालक्ष्मी जी की आरती कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *