कुण्डलपुर (दमोह – डॉ. महेन्द्रकुमार जैन 9826091247)। श्री दिगम्बर जैन अतिशय सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर दमोह के पर्वत छ: घरिया पर पूज्य आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से उनकी आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिकारत्न ऋजुमती माताजी, आर्यिका पूर्णमती माताजी, आर्यिका उपशांतमती माताजी ससंघ के पावन सान्निध्य में 30 नवम्बर को श्री 1008 भगवान संभवनाथ जिनालय एवं मानस्तंभ के निर्माण का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही ‘आचार्य विद्यासागर संत भवनÓ, और ‘दयोदय गौशालाÓ का भी शिलान्यास सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठाविधि के सभी कार्यक्रम ब्रह्मचारी दीपक भैया ‘दीपÓ टेहरका के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुए।
डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुजÓ ने बताया कि छ: घरिया स्थित पूर्व की छोटी सी मडिय़ा को हटाकर उसकी जगह एक पाषाण का भगवान संभवनाथ का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जो क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष सिंघई बनवा रहे हैं और परिवार सहित उनके ही हाथों इस मंदिर का शिलान्यास किया गया। इसी पर्वत पर छ: घरिया से उतरते समय भगवान पद्मप्रभ जिनालय के समीप पाषाण के भव्य मानस्तंभ का निर्माण होगा। जिसके निर्माण एवं शिलान्यास कर्ता लाला अजय जैन शुभम् जैन, आदिनाथ ज्वेलर्स बड़ौत हैं। क्षेत्र प्रांगण में 108 गुणित 108 फीट के ‘आचार्य विद्यासागर संत भवनÓ का शिलान्यास बोली के माध्यम से आर्यिकारत्न पूर्णमती माताजी की संघस्थ ब्रह्मचारिणी ऋ़तु दीदी, योगिता दीदी, ज्येाति दीदी, बिन्दु दीदी, पंकी दीदी, भारती दीदी, सारिका दीदी, रूपल दीदी, निक्की दीदी, प्रीति दीदी व समस्त संघस्थ ब्रह्मचारिणी बहिनों ने किया। क्षेत्र के निकट ही ‘दयोदय गौशालाÓ के निर्माण के लिए शिलान्यास का सौभग्य भी आर्यिकारत्न पूर्णमती माताजी की संघस्थ बहिनों एवं गौशाला प्रभारी चैधरी जी दमोह व मोदी जी दमोह को प्राप्त हुआ। साथ ही क्षेत्र के इंजीनियर अभिषेक जी, तेन्दूखेड़ा, जबलपुर, दमोह के श्रावकों ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की। उक्त सभी कार्यक्रमों में कुण्डलपुर क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष सिंघई, मंत्री नवीन निराला, शैलेन्द्र मयूर, सुनील बेजीटेरियन, आनंद जी, ट्रस्ट कमेटी के अधिकतम सदस्यगण उपस्थित रहे, साथ ही जबलपुर, तेन्दुखेड़ा, सकल दिगम्बर जैन समाज कुण्डलपुर एवं क्षेत्रीय समाज सम्मिलित हुई।