जावरा (अभय सुराणा) । धर्मनिष्ठ, सरल, मिलनसार, हंसमुख व्यक्तित्व कर्तव्यनिष्ठ सुश्राविका जैन दिवाकर महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता मेहता धर्मपत्नी सुरेश मेहता ( बैंक वाले) का इंदौर में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया। पुत्र मनीष मेहता एवं परिवार के सदस्यों ने मुखाग्नि दी। श्रीमती प्रेमलता मेहता अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई आपका पूरा परिवार भी धर्मिष्ठ जीव दया एवं अन्य कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष मित्रों के साथ देव दर्शन आचार्य भगवंत मुनिराज साध्वी मंडल के दर्शन जाते रहे हैं। आज विभिन्न धर्मावलंबियों ने आपके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करी।