असल जीवन साथी स्वस्थ शरीर – योगगुरु विशाल कुमार वर्मा
रतलाम । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम पांचों संगठनों के योग सेवकगण विरियाखेड़ी वृद्धाश्रम स्थित अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर योगगुरु विशाल कुमार वर्मा ने अपनों की आशाओं में खो रहें । वृद्धजनों को स्वयं से जोडकर योग भक्ति सत्संग आनंद की अनुभूति कराई गई मनुष्य का असल जीवन साथी स्वस्थ शरीर हैं पतंजलि संगठन के प्रेमाराम पुनिया डॉ हर्षित राठौर, दुर्गा शंकर खिची, राजेश चांदवानी, डॉ प्रदीप जैन, अन्य योग सेवकों ने आशीर्वाद लिया आभार संचालक कुलदीप सिंह चौहान ने किया ।