कांग्रेस ने गांधी जी तथा शास्त्री जी की जयंती मनाई

जावरा (अभय सुराणा)। महात्मा गांधी ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनके अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों ने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर कई सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनो को प्रभावित किया और आज ही के दिन जिनका जन्म हुआ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जिनके दी हुई शिक्षाएं और विचार आज भी लोगों के बीच प्रासंगिक है। उनकी ईमानदारी, सादगी और जय जवान जय किसान के नारे को लोकप्रिय बना दिया। भारत सरकार ने उन्हें मृत्यु के बाद भारत रत्न से सम्मानित किया। उक्त विचार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा के अध्यक्ष सुशील कोचट्टा नें महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के स्टैचू पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर एच.एस. राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा, पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल, युवा नेता नितीराजसिंह, वरुण श्रोत्रिय,अन्नपूर्णापवार आदि, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इनकी रही उपस्थिति
शांतिलाल दसेड़ा, बाबूलाल निंबे, साबिर पटेल, महेंद्र गंगवाल, अभय सुराणा, मसूद परदेसी, मोहन सैनी, नगर पालिका चेयरमैन लोकेश विजवा, मुस्तकीम मंसूरी, आसिफ कबाड्डी, पार्षद सुलेमान सेठ,पार्षद प्रतिनिधि आमिर खान, निजामुद्दीन, अनिल सोनी, चंद्रशेखर शर्मा, बाले भाई, अशोक सिसोदिया, साबिर शाह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन लोकेश विजवा ने किया एवं आभार प्रदर्शन पवन चौरसिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *