रतलाम । जय अग्रोहा जय अग्रसेन, महाराजा अग्रसेनजी महराज की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा – अग्रवंश का नाम रहेगा। जैसे जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। अवसर था श्री पंचान अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का। श्री पंचांन अग्रवाल समाज रतलाम द्वारा अपने आराध्यदेव महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वी जयंती दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
श्री पंचांन अग्रवाल समाज प्रमुख श्री शांतिलालजी चौधरी, महेश अग्रवाल, केदार अग्रवाल, किशोर मित्तल, ओमजी गर्ग,महेश गोयल,अशोकजी,विनोद अग्रवाल, बनवारीलाल अग्रवाल,महेश चौधरी ने प्रात 10.30 बजे कलश स्थापना की
।दोपहर मैं सभी समाजजनों ने सामूहिक सहभोज का आनंद लिया।
संध्या 6.30बजे गोपालजी का बड़ा मंदिर माणक चोक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मैं आगे आगे अश्व पर सवार युवक अग्रध्वज थामे चल रहा था।बग्गी मैं महाराजा अग्रसेनजी की तस्वीर थी।पुरुष श्वेत वस्त्र तथा महिलाएं पारंपरिक पीला- चुनड़ी पहने चल रही थी। बैंड बाजे और ढोल की मधुर थाप पर समाजजन विशेषकर युवा झूमते हुए चल रहे थे। समाजजनों ने अपने अपने घर व प्रतिष्ठानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया व महाराजा अग्रसेनजी की तस्वीर की पूजा अर्चना करी।
शोभायात्रा माणक चौक से प्रारंभ होकर डालुमोदी बाजार, नाहरपुरा,गणेश देवरी, चांदनी चौक,चौमुखी पुल होती हुई धनजी बाई का नोहरा स्थित समाज के मांगलिक भवन पर समारोह के रूप मैं परिवर्तित हुई। जहां पर स्व.एस. एम अग्रवाल की स्मृति मैं प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सोशल ग्रुप के विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल,विवेक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,योगेश अग्रवाल, डॉ तरुण गर्ग,अमित अग्रवाल ,रितेश अग्रवाल,अग्रवाल युवा संगठन के प्रमोदजी बिंदल, सुनील गोयल,विवेक अग्रवाल,भावेश गर्ग,प्रवीण नेमानी, आशीष, दीपक यंग फ्रेंड्स ग्रुप के राजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल , सौम्य अग्रवाल , अभी मित्तल , उमंग अग्रवाल , दिव्यांश अग्रवाल , हर्षित मोदी , श्रेय अग्रवाल , मयंक अग्रवाल , जय अग्रवाल , सौरभ मित्तल, मानस अग्रवाल , अक्षत अग्रवाल , शिकर अग्रवाल , आशय अग्रवाल , अनंत अग्रवाल सहित समाज की महिलाएं एवम पुरुष सकड़ो की संख्या मैं उपस्थित थे।