रतलाम 4 अक्टूबर 2024। जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा 4 अक्टूबर को शासन द्वारा संचालित शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली को कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनिश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, श्री रविंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।