बढ़ती जागरूकता 12 घंटे में 2 नेत्रदान, नेत्रम संस्था की सक्रियता

रतलाम । रतलाम शहर में नेत्रम संस्था के सदस्यों की सजगता से नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही हैं। लगातार ग्राफ में वृद्धि हो रहा हैं, यह सब हो रहा है नेत्रम संस्था के सदस्यों की प्रेरणा से संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि बीती शनिवार-रविवार की मध्य रात्री में 2 बजे शहर के टाटा नगर निवासी सुश्राविका श्रीमती मधुबाला धर्मसहायिका स्व.सुमतीलाल गांग के निधन होने की सूचना मिलने पर महेन्द्र गांग,अश्विन गांग की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी । दुसरा नेत्रदान रविवार को दिन में 1 बजे टाटा नगर निवासी सुरेश सोलंकी सुपुत्र स्व बद्रीलाल सोलंकी के निधन होने की सूचना मिलने पर गोपल पतरा वाला, दिनेश राठौर की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी । दोनों ही नेत्रदान के लिए बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ.जी.एल.ददरवाल (कुमावत) को नेत्रम संस्था के माध्यम से सूचना दी डाक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के परमानन्द को साथ लेकर बड़नगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।
नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, गोपाल पतरावाला उपिस्थत थे नेत्रदान की सहमति देने वाले गांग एवम सोलंकी परिवार के सदस्यों को नेत्रम संस्था के सदस्यों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *