मेले में लिपिका समांथा के सेक्सोफोन (सैनिक वाद्य यंत्र) की धुन पर झूमे श्रोता

रतलाम 6 अक्टूबर । नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले में बीती रात इंस्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट में लिपिका समांथा ने निगम के सांस्कृतिक मंच से सैक्सोफोन (सैनिक वाद्य यंत्र) से नये व पुराने फिल्मी धुन प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इंस्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट की शुरूआत पुष्पेंद्र गोस्वामी ने भगवान श्रीगणेश वंदना से की व सूफी गीत गाए, सैक्सोफोन (सैनिक वाद्य यंत्र) लिपिका समांथा ने याराना फिल्म का तराना, भोले ओ भोले, आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंदूरी, ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, जवानी जाने मन हसीन दिलरूबा मिले तो दिल जवां निसार हो गया, ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार सुन सदाएं दे रहीं है जैसे कई गीतों की धुन सैक्सोफोन (सैनिक वाद्य यंत्र) से देकर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन लिपिका समांथा ने दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये की धुन से किया।
प्रारंभ में सेक्सोफोन क्वीन लिपिका समांथा व ग्रुप के कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, रणजीत टांक, श्रीमती शबाना, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, पूर्व एल्डरमेन नितिन लोढ़ा, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, मुकेश मीणा, जयेश वसावा, किशोरसिंह राठौर के अलावा राकेश मिश्रा, रामबाबु शर्मा आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *