सुरभि चतुर्वेदी के भजनों से सराबोर हुआ कालिका माता नवरात्रि मेला

रतलाम 7 अक्टूबर । नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले में बीती रात प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने अपने सुमधुर कंठ से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या की शुरूआत विजय जोशी ने भगवान श्री गणेश वंदना से कि इसके बाद जयपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने ओहरी सख मंगल गाओ री, छाप तिलक सब छीन ली, मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ष्याम, मेरे बांके बिहारीलाल तू इतना ना करियो श्रृंगार, कारी-कारी अंखियों के फंदे जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रारंभ में भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी व ग्रुप के कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री निमिष व्यास, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, क्षेत्रिय पार्षद योगेश पापटवाल, महापौर परिशद सदस्य रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी के अलावा सोनू यादव, हेमन्त राहोरी, संजय शर्मा, प्रहलाद राठौर, सुरेन्द्र वोरा, रामबाबु शर्मा, नन्दकिशोर पवांर आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *