सिंधी समाज द्वारा दशहरा पर्व पर शस्र पूजन किया गया

रतलाम । विजयादशमी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में सिंधी समाज की राष्ट्रीय संस्था सिंधु सेना रतलाम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश महामंत्री हाशु कल्याणी के नेतृत्व में शस्त्रपूजन का आयोजन किया गया। न्यू रोड़ स्थित सिंधी गुरूद्वारे पर आयोजित शस्त्रपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष आर.के. सतवानी, उपाध्यक्ष मुरलीधर अवतानी, कोषाध्यक्ष कमलेश दरवानी, सहसचिव रमेश चोइथानी, सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष भजनलाल परमानी, राजु मलखानी, जय केचदानी के आतिथ्य में पंडित श्री पंकज शर्मा द्वारा शस्त्र पूजन सम्पन्न कराया गया ।
शारदीय नवरात्री पर्व पर नौ दिनों तक माँ की उपासना के बाद 10वें दिन विजय कामना के साथ शस्त्रों का पूजन किया जाता है । विजयादशमी पर शक्तिरूपा माँ दुर्गा, माँ काली की पूजा के साथ शस्त्र पूजा की परंपरा हिंदू धर्म में लंबे समय से रही है । इसी तारतम्य में आज शनिवार को शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया ।
महामंत्री हाशु कल्याणी ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। सभी को सकंल्प लेना चाहिए ईष्र्या, द्वेष, क्रोध, अहंकार, नशा आदि बुराईयो का त्याग करते हुए अच्छाईयों के साथ सभी  के साथ भाईचारे का व्यवहार करें तथा समाज व देश की खुशहाली के लिए अपनत्व की भावना से कार्य करें ।
इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष लोकेश सत्यानी, संरक्षक चद्रप्रकाश अवतानी, प्रकाश गोलानी, नरेन्द्र मेधानी, मुकेशगुरनानी, कमल खत्री, हरिश पंजवानी, शैलेन्द्र कृपलानी, तरूण सोनी, रवि कोरजानी, राजु जेठानी, संजय मितोयानी, सुशील कुलवानी, संजय नेनानी, विजय कृष्णानी, शिव त्रिलोकचंदानी, हीरा भाग्यवानी, देव गुरनानी, सोनु नाथानी, राकेश केवलानी, नरेश धनवानी एवं सिंधु सेना के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार लोकेश सत्यानी ने माना ।