रतलाम। भारतीय जनता पार्टी अपना संगठन पर्व मना रहा है जिसके अंतर्गत सदस्यता अभियान चल रहा है । रतलाम नगर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के मार्गदर्शन व जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा विशेष सदस्यता अभियान 14 -15 अक्टूबर को बाजना बस स्टैंड पर चलाया गया । सदस्यता अभियान में रतलाम विधानसभा सदस्यता अभियान प्रभारी जयवंत कोठारी, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश रांका व दीनदयाल मंडल के महामंत्री नंदकिशोर पवार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शिवम पुरोहित, योगेश पालीवाल, सौरभ मेहता, अजय अग्रवाल, जितेंद्र सिलावट आदि प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने सदस्यता अभियान में उत्साह से हिस्सा लिया तथा अनेकों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को सफल बनाया।