मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज आराध्या देव महाराज अजमीढ़ जी की जयंती पर निकला चल समारोह

जावरा (अभय सुराणा) । स्वर्णकार समाज के आराध्या देव हमारे पितृ पुरुष श्री अजमीढ़ जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर्व पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने गुरुवार को चल समारोह का आयोजन किया। इस संदर्भ में समाज के अध्यक्ष राकेश सोनी घिनोदा ने बताया कि 17 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे जागनाथ महादेव मंदिर से श्री अजमीढ़ जी महाराज की शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह हुआ। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः जागनाथ महादेव पर पहुंची। भीमा खेड़ी हनुमान मंदिर पर शाम 5:00 बजे श्री अजमीढ़ जी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया। शाम 7:00 बजे भगवान को भोग लगाकर महाप्रसादी ग्रहण की स्वर्णकार समाज ने हर्ष उल्लास से महाराज जी के जन्मोत्सव को मनाया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति, तहसील जावरा के उपाध्यक्ष सुभाष सोनी रिंगनोद और कोषाध्यक्ष अशोक जी सोनी ढोढर द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 2 फरवरी 2025 रविवार को जावरा नगर में तृतीय श्री कृष्ण तुलसी विवाह एवं 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी स्वर्णकार समाज के बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। आपका तन मन- धन से सहयोग ही समाज के स्वर्णिम भविष्य का आधार है अतः इस तृतीय सामूहिक सम्मेलन में पधार कर नव विवाहित जोड़ो को अपना शुभाशीष प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें।
स्वर्णकार समाज के सचिव कृष्णकांत सोनी ने बताया कि 17 अक्टूबर गुरुवार को श्री अजमीढ़ जी महाराज के जन्मोत्सव पर महिला मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष लता सोनी उपाध्यक्ष मधु सोनी, चंद सोनी, रितु सोनी, सचिव अंगुरबाला सोनी, प्रिया सोनी, सह सचिव रेखा सोनी, शकुंतला सोनी, कुसुम सोनी, महामंत्री अनुराधा सोनी, अनु सोनी, संगठन सचिव मंजू सोनी, संगीता सोनी, सह संगठन सचिव विद्या बाई सोनी, संगीता सोनी, कुसुम सोनी, मीडिया प्रभारी सुनीता सोनी, पूजा सोनी आदि उपस्थित थे ।