रतलाम l पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार युवा भारत, जिला रतलाम संगठन द्वारा जिला सर्किल जेल रतलाम जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया के प्रयासों से सैलाना सब जेल अधीक्षक भीम सिंह रावत के सानिध्य में जिला योग प्रभारी विशाल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में दो दिवसीय इंटिग्रेटेड योग कार्यशाला सजा काट रहे बंदियों के शारीरिक बौद्धिक मानसिक नशा युक्त विकृतियों रोग से मुक्ति की राह चलें निश्छल योग भक्ति ही मुक्ति के मार्ग प्रशस्त करेगी पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेमा राम पुनिया द्वारा अष्टांग योग कुशल योगाभ्यास कराया गया जिला प्रभारी डा. उत्तम शर्मा, हरीश यादव, राजेश चांदवानी का विशेष योगदान रहा l