स्टेशन रोड रतलाम पुलिस को मिली बडी सफलता- मादक पदार्थ-MD के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम । पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था । अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि दिनेश कणिक ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह प्रआर.799 महेन्द्र फतरोड, आर.139 राजेश परिहार, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी की टीम बनाकर प्राप्त सूचना पर कि एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग का सेण्डो बनियान एवं स्लेटी कलर की केपरी (चड्डा) पहन रखी है जिसके पास MD ड्रग्स है तथा किसी को बेचने के लिए भक्तन की बावडी अण्डरब्रीज के पास खडा है यदि तत्काल घेराबन्दी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है ।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थान पर घेराबंदी की गई तो मुखबीर द्वारा बताए हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे फोर्स द्वारा पकडा वा नाम पता पूछते उसने अपना नाम फारुख उर्फ उज्जैनी पिता रियासत अलि उम्र 43 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास शनि गली रतलाम बताया जिलकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 44 ग्राम किमती 4,40,000/- रूपये का मिला जिसे दप्त किया जाकर आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी को गिरफ्तार किया गया आरोपी फारुख उज्जैनी निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1226/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी से उक्त मादक पदार्थ एमडी किससे लाया व किसे बेचना था के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जावेगी ।
गिरफ्तार आऱोपी – फारुख उर्फ उज्जैनी पिता रियासत अलि उम्र 43 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास शनि गली रतलाम।
जप्त सामाग्री – मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 44 ग्राम किमती 4,40,000/- रूपये ।
आपरिधिक रिकॉर्डः- आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली,छेडछाड,चोरी,आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं सहित कुल 45 अपराध पंजीबद्ध हैं ।आरोपी थाना स्टेशन रोड की गुंडा सूची में दर्ज है।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि शांतिलाल चौहान,उनि. प्रेमसिंह हटीला, सउनि. दिनेश कणिक, प्र.आर. 43 हेमंत परमार, प्र.आर. 577 मनोज पाँडेय, प्र.आर.799 महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.139 राजेश परिहार व सायबर सेल के प्र.आर. मनमोहन, आर. मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।