जावरा (नि प्र)। मदीना मुन्नावरा , मक्का मौअजमा और मिश्र की जियारत और इबादत के लिए आगामी 3 नवंबर को उमराह पर जाने वाले बोहरा समाज के वरिष्ठ पत्रकार और आंचलिक पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष यूसुफ बोहरा(पत्रकार) दंपत्ति का आंचलिक पत्रकार संघ पदाधिकारियों ने उनके निवास पुल बाजार पर जाकर सम्मान किया। सम्मान संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा,रतलाम जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष नाहरू मोहम्मद एवं राजकुमार हरण ने फूल माला से स्वागत कर उनके उमराह पर जाने की मुबारकबाद दी।
पत्रकार साथियों ने श्री बोहरा और उनकी शरीक ए हयात ( पत्नी) को सफर की कामयाबी के लिए शुभ कामनाएं दी।