जावरा (निज प्रतिनिधि) । पूर्व नपाध्यक्ष यूसुफ कड़पा को प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर नियुक्त होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया।
स्थानीय नगर पालिका परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में पुनः महासचिव बनाए जाने पर कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता व जावरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष यूसुफ कड़पा का हार-फूलों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष अनम कड़पा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, वरिष्ठ पत्रकार सुजानमल कोचट्टा, वरिष्ठ समाजसेवी अभय सुराणा, राजस्व समिति चेयरमैन लोकेश विजवा, कांग्रेस सेवादल के मसूद परदेसी, जलकर चेयरमैन मुस्तकीम मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि निजामुद्दीन पेपा पहलवान, पार्षद प्रतिनिधि आमिर खान, कांग्रेस नेता राजेन्द्र कल्याणे, चेयरमैन प्रतिनिधि अनीस कल्याणे, पार्षद प्रतिनिधि शौकत कुरेशी, चेयरमैन आसिफ कबाड़ी, कॉंग्रेस नेता प्रेम गुजराती सहित अनेक लोग उपस्थित थे।