ओमकार आरोग्यता सर्व रोग निवारक मूल मंत्र शक्ति स्त्रोत हैं
रतलाम । जीव सेवा ही नारायण सेवा मानव कल्याण दुखों का नाश करने के लिए भगवान धन्वंतरि का जन्म धनतेरस के नाम से विख्यात है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में प्रकृतिमय संपूर्ण भारत में आरोग्य भारती द्वारा बडे़ उत्साह उमंग से मनाई जाती हैं । मध्यप्रदेश मालवा प्रांत सह प्रमुख डॉ निर्मला डांगी रतलाम जिला ईकाई द्वारा राम रहीम नगर रामद्वारा स्थित भगवान धन्वंतरि के चित्र प्रतिमा पर पुष्पमाला पूजा अर्चना आरती कर आरोग्य योग भक्ति सत्संग के साथ संत स्वामी मधुराम जी महाराज का सम्मान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आरोग्य भारती जिला प्रमुख विशाल कुमार वर्मा द्वारा किया गया ओमकार आरोग्यता सर्व रोग निवारक मूल मंत्र आत्म शक्ति का परिचायक हैं सामूहिक आयुर्वेद महासम्मेलन में सहभागिता कर जिला कार्यालय निर्मल सेवा संस्थान हाट रोड़ पर आयुर्वेदाचार्य दुर्गा शंकर खिची का सम्मान किया गया ।