रतलाम । श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर दीनदयाल बस्ती की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक वृहत बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विजेंद्र गोटी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, संघ के विभाग समरसता प्रमुख सुरेंद्र भामरा मंचासीन थे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ने भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बनने का विषय रखा और भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस बैठक के प्रभारी रामबाबू शर्मा और शुभम चौहान ने बस्ती में किस तरह से भव्य राम मंदिर के लिए धन संग्रह एकत्रित करना है उसकी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इस योजना बनाई। इस पूरे अभियान के लिए मुकेश जैन संयोजक विष्णुकांता पांचाल सहसंयोजक हरीश बिंदल को हिसाब प्रमुख बनाया गया । इस बैठक में विनोद यादव,प्रदीप राठी, मुकेश परमार , दीपक पांचाल,कमलेश टाक ,संदीप यादव, राकेश नागर , सुरेंद्र सिंह भाटी, बाबू नायक,निलेश पोरवाल , विशाल जायसवाल,अविनाश करनावत, प्रीतेश व्यास अक्षय सालवी रोहन सालवी, गोलू राठौड़ ,राम कुमावत, आशीष पंडित ,गुड्डू सरदार, राकी भाटी ,रिकी सेन, कुंदन गवली रोहित तेली ,दीपक महाकाल, राजेश जैन ,पहलाद राठौड़, राहुल डोडियार, योगेश चौहान आदि बस्ती के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।