विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 04 नवम्बर 2024। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर से बाईक रैली के प्रचार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश पाण्डव की अध्यक्षता एवं विशेष न्यायाधीश श्री प्रयागलाल दिनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रामजी गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावत, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री निर्मल मंडोरिया, जिला न्यायाधीश श्री आशीष श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश श्री अरविन्द श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश श्री राजेश नामदेव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक मोदी, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री सपना कनोडिया, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मुग्धा कुमार, व्यवहार न्यायाधीश श्री अतुल श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री प्रगति असाटी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री राजीव उबी आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार जैन ने बताया कि रैली के शुभारंभ अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, विधि महाविद्यालय के छात्रगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, लीगल एंड डिंफेस काउसेंल के अधिवक्तागण शामिल हुए और रैली के समय अपने हाथों में विधिक जागरूकता, मीडिएशन, लोक अदालत आदि के स्लोगन की तख्ती लेकर संपूर्ण शहर में पंपलेट्स वितरित किए गए। उक्त रैली को मुख्य चौराहों से होते हुए जिला न्यायालय, रतलाम पर समापन किया गया। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को कानूनी जागरूकता से अवगत कराना था।
जिले की तीनों जेलों (सर्किल जेल रतलाम, उपजेल जावरा एवं सैलाना) में न्यायाधीशगण के साथ-साथ पीएलव्ही एवं पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस की टीम गठित कर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों के अधिकार एवं उनको दी जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी एवं उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान बताए गए।
विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रकिया की जानकारी जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिनिश्चत करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, सैलाना एवं आलोट द्वारा साप्ताहिक जागरूकता, साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला में 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाना है।
कार्यक्रमों में समस्त पीएलव्ही., पैनल लॉयर्स एवं एलएडीसी, न्यायालयीन, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय एनजीओ. एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़, मुख्यालय स्तर पर विधिक सेवा प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किए जाना हैं। 5 नवम्बर को जिले के समस्त वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं वरिष्ठजनों के कानूनी अधिकारों के बारे जानकारी देने के लिए कार्यक्रम, 6 नवम्बर को विद्यालय एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, 7 नवम्बर को बालकों के हितार्थ बाल संप्रेक्षण गृह में जागरूकता कार्यक्रम, 8 नवम्बर को श्रमिक बस्तियों में एवं लेबर चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।