- जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी/एसडीओपी के मार्गदर्शन 200 से अधीक पुलिस कर्मी के साथ की गई कांबिंग गश्त
- पुलिस अधीक्षक ने देर रात डीडी नगर थाने पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
रतलाम 04 नवंबर । जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के नेतृत्व मे दिनांक 03–04 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में 200 से अधीक पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
पुलिस अधीक्षक स्वयं भी शहर के भ्रमण पर निकले इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर व्यापारियों एवं नागरिकों से जन संवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं, जन समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर व्यापारियों एवं नागरिकों से जन संवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं, जन समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। देर रात पुलिस अधीक्षक शहर के डीडी नगर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। थाना की हवालात, ड्यूटी बल, कांबिंग गश्त, की समीक्षा की। थाना प्रभारी एवं चीता पार्टी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशालाओं, बस स्टैंड रेलवे, स्टेशन, शराबखोरी के अड्डों, तेज गति वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलने वालों, असामाजिक तत्वों को, गुंडा बदमाशों की चेकिंग करने के दिशा निर्देश प्रदान किए।