श्री वीतराग स्पर्शना चातुर्मास 2024 : त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव

नीम वाला उपाश्रय में श्री गौतम स्वामी महापूजन सम्पन्न

रतलाम। मालव मणि परम पूज्य साध्वी श्री स्वयं प्रभा श्री जी म.सा. गुरुवर्या के प्रभु प्रथम पूज्य पुण्य स्मृति में जिनेंद्र भक्ति महोत्सव रखा गया है। आज 4 नवंबर 2024 द्वितीय दिवस प्रार्थना 9:00 बजे नीम वाला उपाश्रय में श्री गौतम स्वामी महापूजन रखा गया है। यंत्र पूजन व लब्धि पूजन संपन्न किया गया तथा अंत में गुरु की आरती की गई। इसके लाभार्थी श्रेष्टिवर्या श्री कुंदनमल भंवरी बाई, अशोक कुमार अनीता बाई, श्री यशवंत शिल्पाबेन,श्री कुमारपाल राधिका, मेहुल भूमिका, राज हरनूल आंध्र प्रदेश,नोपा दीपावत भंडारी परिवार रहा तथा तृतीय दिवस 5 नवंबर 2024 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे गुरु गुणानुवाद सभा के पश्चात गौतम प्रसादी रहेगी। स्थान मोहन टॉकीज चलना वालों की हवेली रहेगा। इन तीन दिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी एवं स्वर्ण स्तंभ विनोद कुमार रतन लाल जी पिपलिया ताल, श्री इंद्रमल जी माणिकचंद जी कोठारी राज सियाणा, श्री कैलाश चंद्र जी घेवरचंद जी मुंबई है तथा रजत स्तंभ श्री रकात चंद जी कालूराम जी भंडारी रतलाम, श्री उमेश राजमल जी पीचा थांदला, श्रीमती डाई देवी चंपालाल जी विजयवाड़ा, गुरु भक्त रतलाम, श्रीमती अर्पण बहन अल्केश जी पारेख मद्रास आधार स्तंभ श्रीमान जयंतीलाल जी पुखराज जी बेंगलुरु, श्री मंजू बेन महेंद्र कुमार जी धारीवाल मुंबई, श्री महेंद्र कुमार जी घेवरचंद जी जाधपुर, श्रीमती शांति देवी ओटलमलजी खेमीसरा बैंगलोर, श्री जसराज जी, खुशाल, सचिन दोशी चोपड़ा, श्री मानव जयंतीलाल जी मुंबई, श्री संघवी शंकर लाल जी ताराचंद जी दगवाड़ा वाले बड़नगर है तथा कार्यक्रम के आयोजन श्री सौ. बृ.त. त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ रतलाम एवं राज अनंत चातुर्मास समिति रतलाम द्वारा त्रिदिवसीय से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समाज जन अधिक से अधिक संख्या में पड़कर धर्म लाभ लेवे।