रतलाम । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल. म.प्र. के आदेश क्रमांक/स्था./एक/1091/2024/23091 भोपाल दिनांक 29.10.2024 अनुसार नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा 4 से 14 नवम्बर तक लिये गये 10 दिवस अर्जित अवकाश काल की अवधि में उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया को आयुक्त नगर पालिक निगम, रतलाम का प्रभार सौंपा है।