श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पर अन्नकूट, महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन 06 नवम्बर बुधवार को

रतलाम। धार्मिक एवं सनातन परंपरा अनुसार दिपावली के बाद मंदिरों पर आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव में श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पैलेस रोड रतलाम कल दिनांक 06 नवम्बर 24 बुधवार को दोपहर 12 बजे से भगवान श्री गणपति जी महाराज को छप्पन भोग लगाया जाएगा उक्त महाआरती एवं महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बताया की भगवान श्री को दोपहर 12 बजे छप्पन भोग लगाया जाकर महाआरती एवं महाप्रसादी (विराट भंडारा) का आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति द्धारा किया जा रहा है।
ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल कार्याध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, पंडित अमित रावल, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सारिका व्यास दवे, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौर, अशोक मेहता, मुकेश व्यास, श्रीमती रत्ना पाल, देवेन्द्र राठोर, मुकेश त्रिवेदी, शुभ दशोत्तर , रमेश ठाकुर, हेमंत ठाकुर, श्रेयांश मोदी, जय बैरागी , सर्वेश व्यास, अंकुर देवड़ा, यश तिवारी , शुभम ठाकुर, ऋषभ जैन, ऋषभ शर्मा, श्रेयांश मोदी, गौरव परमार, आयुष गौराना, पंकज नैनानी, जितेन्द्र मेहता, मनिष सोलंकी, महेश सोलंकी, हितेश नागल, निखिल शर्मा, दक्षराज चुंडावत, गगन शर्मा, ऋषि सोलंकी, आदि द्धारा समस्त धर्म प्रेमी जनता से आग्रह है कि दिनांक 06 नवम्बर 24 बुधवार को दोपहर 12 बजे से श्री चिंताहरण गणपति जी मंदिर पैलेस रोड पर भगवान श्री को छप्पन भोग लगाया जाकर आरती एवं महाप्रसाद भंडारा के समय पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।