अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया

रतलाम । 74 वां अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर को होमगार्ड परिसर रतलाम में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एल.एन. बागरी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर समारोहिक परेड आयोजित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई। उनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के संदेश का वाचन किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इसके अलावा ग्रह मंत्री के संदेश का वाचन भी हुआ। आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। होमगार्ड कमांडेंट श्री बागली द्वारा होमगार्ड की स्थापना एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दीपेश गुप्ता, होमगार्ड के अधिकारी, जवान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।