रतलाम 08 नवम्बर 2024। न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर 9 नवंबर को प्रातः 08.00 बजे मिनी मैराथन दौड का आयोजन होगा। मैराथन दौड़ जिला न्यायालय के गेट नं. 02 से जिला पंचायत होते हुए छत्रीपुल, नगर निगम, कॉलेज रोड़, सर्किल जेल, जिला चिकित्सालय होते हुए लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे से न्यू रोड़ से दो बत्ती चौराहे से स्टेडियम के पीछे से होते हुए सेंट जोसेफ स्कूल के सामने, एस. बी. आई. मैन ब्रांच के सामने से जिला न्यायालय के गेट नं0 02 पर समाप्त होगी।
मैराथन दौड में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायालयीन स्टॉफ एवं अन्य समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पत्रकारगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, विधि विद्यार्थीगण आदि भाग लेगें। इसी क्रम में प्रातः 11.30 बजे से प्रदशर्नी एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय में आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की समस्त कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में प्रदर्शन किया जाएगा एवं विधिक सेवा सप्ताह में हुए समस्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने प्रथम तीन में स्थान प्राप्त किया है उनको शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएँगे।