रतलाम। नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर का शिक्षा विभाग कार्यालय में शिक्षक सांस्कृतिक मंच रतलाम द्वारा अभिनंदन स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंच द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, श्यामसुंदर भाटी, राजू पांडे आदि उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सागर ने कहा कि मंच की गतिविधियां सराहनीय है। शिक्षकों को रचनात्मक तथा नवाचार के लिए हमेशा सक्रिय रहना चाहिए। अपने शिक्षक दायित्व के साथ-साथ सामाजिक तथा अन्य गतिविधियां भी छात्रों के विकास के लिए प्रेरणादाई रहती है शिक्षक मंच की गतिविधियां, इसी बात का प्रमाण है।