रतलाम । श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड के द्वारा 10 नवम्बर 24 रविवार को दोपहर 11.30 बजे श्री शेषनारायण मंदिर तथा 12.30 बजे उकाला रोड़ स्थित श्री अष्टभुजा महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर अन्नकूट भोग लगाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इसके साथ ही सायं 6 बजे जेएमडी पेलेस पर मध्य प्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री चेतन काश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य व जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के विशेष आतिथ्य तथा युवा समाजसेवी प्रवीण सोनी की अध्यक्षता में दीपावली मिलन एवं समाज के वरिष्ठ वृद्धजनों तथा मातृशक्ति का अभिनन्दन किया जाएगा।
इस सामाजिक आयोजन को सफल बनाने की अपील संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, संस्थापक संरक्षक मोहनलाल मींडिया, पूर्व समाज अध्यक्ष श्यामलाल कड़ेल, भगवती लाल जलोतिया, परामर्शदाता अरविंद सोनी, संरक्षक जगदीश भामा , संजय अग्रोया, राजकुमार बेवाल, अध्यक्ष गजाधर जांगलवा, सचिव रमेश सोनी, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, शैलेष जलोतिया, कोषाध्यक्ष संजय सोलीवाल, सहसचिव संतोष कड़ेल, मीडिया प्रभारी अखिलेश सहदेव, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी मिंडिया, युवा मंच अध्यक्ष लक्की सदेवड़ा (भीमा), कार्यकारिणी सदस्य व भूपेन्द्र मंडावर, राजेंद्र अग्रोया, मुकेश अग्रोया, संदीप कड़ेल, हेमंत सारडीवाल, गोपाल खेजडवाल, प्रकाश मिंडिया, राजेश भामा, संजय मांडन, अमीत आषट, संजय खजवानिया, मोतीलाल मिंडिया, प्रेमनारायण मंडावरा, निरंजन सदेवडा, राजेंद्र डसानिया आदि ने की है।