न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया

रतलाम 09 नवम्बर 2024। राज्य प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के आयोजन किया गया।
सप्ताह के अंतिम दिन के अवसर पर 9 नवंबर को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत मैराथन दोड़ प्रातः 8:00 बजे बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री उमेश पाण्डव की अध्यक्षता में एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह तथा विशेष न्यायाधीश श्री प्रयागलाल दिनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री रामजी गुप्ता, सचिव एवं जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री संजय कुंमार जैन, जिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावत, श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, श्री निर्मल मंडोरिया, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री राजेश नामदेव और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अतुल यादव, श्री डी. पी. सूत्रकार, श्री अनुपम तिवारी, सुश्री सपना कनोडिया, श्री अतुल श्रीवास्तव, सुश्री प्रगति असाटी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजीव उबी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, जेल अधीक्षक सर्किल जेल श्री लक्ष्मणसिंह भदौरिया, यातायात डीएसपी श्री अनिल कुमार राय, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पत्रकारगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, खेल विभाग एवं विधि महाविद्यालय आदि छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, धावक आदि की उपस्थिति में जिला न्यायालय रतलाम के गेट नं0 02 से मैराथन दौड़ प्रारंभ होकर छत्री पुल, नगर निगम, कॉलेज रोड़ होते हुए लोकेन्द्र टॉकीज से न्यू रोड़ होते हुए जिला न्यायालय रतलाम पर समाप्त हुई।
मैराथन दौड़ के उपरांत प्रातः 11.30 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर भवन, रतलाम में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ लाल रिबन काटकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायाधीशगण एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, छात्रगण, पत्रकारगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण आदि की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं सामान्य कानूनों एवं नये कानून बी. एन. एस. आदि जो वर्तमान में प्रचलित है की प्रदर्शनी के माध्यम से की जानकारी दी गई।
साप्ताहिक कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ के अंतर्गत भाग लेने वाले विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं समस्त पैरालीगल वालेंटियर संपूर्ण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां दिशा-निर्देश विषयों पर आयोजित की गई जिसमें जागरूकता शिविर तथा श्रमिक बस्ती, मलिन बस्ती, ग्रामीण अंचल में 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले वरिष्ठजन के लिए आयुष्मान कार्ड एवं कानूनी जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर पंपलेट्स, बेनर्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री उमेश पाण्डव द्वारा प्रमाण-पत्र एवं शील्डें प्रदान की गई।