मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातो में सहायता राशि अंतरित की

रतलाम जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहने लाभान्वित

रतलाम 09 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड रुपए सहायता राशि का अंतरण मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले की 2 लाख 55 हजार लाडली बहने 30 करोड़ 42 लाख से अधिक की सहायता राशि से लाभान्वित की गई। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गहलोत, विभागीय कर्मचारी एवं लाडली बहने उपस्थित थी।