स्वर्णकारों के कारण ही रतलाम का सोना देश-विदेश में हुआ विख्यात
रतलाम । रतलाम का सोना देश-विदेश तक विख्यात होने के पीछे रतलाम के स्वर्णकारों का विशेष योगदान रहा। मारवाड़ी स्वर्णकार समाज ने शहर को विकास के साथ आर्थिक उन्नति दी हैं देश-प्रदेश और शहर की उन्नति में मारवाडीयों का विशेष योगदान रहा हैं । रतलाम को स्वर्ण नगरी बनाने में स्वर्णकार समाज का रहा विशेष योगदान है । उक्त बात श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास द्वारा शहर के जेएमडी परिसर में आयोजित दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल ने कहीं तथा समाज के सभी वर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नया वर्ष आपके व्यापार, व्यवसाय में उन्नति प्रगति करें।
श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास द्वारा दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा अध्यक्षता भाजपा युवा नेता प्रवीण सोनी ने की। मंचासीन अतिथियों में समाज के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल सोनी (कड़ेल), भगवतीलाल जलोतिया, मोहनलाल मींडिया, संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, अध्यक्ष गजाधर जांगलवा, पूर्व अध्यक्ष जगदीश भामा, संजय अग्रोया, अशोक मींडिया, राजकुमार बेवाल, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी मींडिया, युवा मंच अध्यक्ष लक्की सोनी रहें। महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित यह समारोह सराहनीय कदम हैं और यह समारोह प्रतिवर्ष आयोजित हो इसके लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं। अपने उद्बोधन में भाजपा युवा नेता प्रवीण सोनी ने कहा कि समाज ऊंचाइयों को छुएं इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए समाज की महत्ति आवश्यकता धर्मशाला हैं जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने से यह कमी दूर की जा सकती हैं, श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास सचिव रमेश सोनी ने न्यास की विगत 45 वर्ष से निरंतर समाज हित और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
समारोह में समाज के 10 वरिष्ठजनों का उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही न्यास के पदाधिकारी जो वृद्धजन शारीरिक रूप से अन्नकूट महोत्सव में आने में असमर्थ रहें उनके निवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।
महोत्सव में शैलेष कुमार जलोतिया, संजय सोलीवाल, संतोष कड़ेल, अखिलेश सहदेव, मुकेश अग्रोया, संदीप कड़ेल, भूपेंद्र मंडावरा, राजेश भामा, गोपाल खेजडवाल, राजेन्द्र अग्रोया, हेमन्त सारडीवाल, मुकेश जलोतिया, संजय मांडन, प्रकाश मीडिया, अमित आषट तथा बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मातृशक्ति तथा युवा साथी मौजूद रहें।
इनका किया अभिनंदन!
मोहनलाल मींडिया, श्रीमती कृष्णा देवी मींडिया, श्रीमती सुशीला देवी खेजडवाल, श्रीमती राधा देवी अग्रोया, नंदकिशोर रुणवाल, जगदीश चन्द्र देवाल, कांतिलाल सनगट, आनंदीलाल मोसाण, समारोह का संचालन अरविन्द सोनी, न्यास सचिव रमेश सोनी ने तथा आभार नवनीत जलोतिया ने माना ।