विधायक काश्यप ने की प्रतिदिन जल प्रदाय के लिए तैयारी की समीक्षा

रतलाम| नगर में प्रतिदिन जल प्रदाय की शुरुआत के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने रविवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें प्रतिदिन जल प्रदाय के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए धोलावाड़ जलाशय से मोरवानी फिल्टर प्लांट और पानी की टंकी से वितरण तक की समस्त जानकारी ली गई। बैठक में श्री काश्यप ने निर्देश दिए कि यह प्रयास करे कि 14 दिसंबर तक शहर की किन्ही दो टंकी से प्रतिदिन जलप्रदाय आरंभ कर दिया जाए। प्रायोगिक तौर पर यह शुरुआत दो टंकी से हो| इसके बाद शहर के सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाए| समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिटी इंजीनियर एससी व्यास, जीके जायसवाल, जलप्रदाय प्रभारी सहायक यंत्री सत्य प्रकाश आचार्य, श्याम सोनी उपयंत्री सुहास पंडित, भैयालाल चौधरी आदि मौजूद थे।