दीप जलाकर कर्तव्यनिष्ठा की ली शपथ, महावीर इंटरनेशनल ने लिया सेवा का संकल्प

रतलाम । महावीर इंटरनेशनल ने सामूहिक रूप से संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन के नेतृत्व में दीप जलाकर संस्था, समाज एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली एवं भगवान महावीर के चिंतन के अनुरूप सत्य और अहिंसा का पालन करते हेतु सबको प्यार, सबकी सेवा का संकल्प लिया। महावीर इंटरनेशनल के संस्थापक सचिव महेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल का दीपावली मिलन समारोह ६ दिंसबर को समता सागर पेलेस में आयोजित किया गया। दीप मिलन समारोह के मुख्य अतिथि हीरालालजी करमचंदानी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य सराहनीय है । स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय उदबोधन संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने दिया। विजय शर्मा एवं डॉ. महेश धनवानी ने कोरोना काल में महावीर इंटरनेशनल द्वारा चिकित्सा सेवा एवं झुग्गी झोपड़ी क्षैत्र में किए गए सेवा कार्यो की जानकारी प्रदान की । समारोह में संगीता जैन, दमयंती शर्मा, विमलेश  वर्मा, सलोनी जैन, भावी जैन,  रिदम डोसी, अमन वर्मा ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन, महेन्द्र छाजेड़, सुरेन्द्र जैन, विजय शर्मा, सजंय जैन, पारस जैन, राजेन्द्र मूणत, नरेन्द्र जैन, राजेश व्यास, विशाल शर्मा, हर्षा जैन, विनुश्री जैन आदि ने किया। समारोह का संचालन महेन्द्र छाजेड़ ने किया । सुरेन्द्र जैन ने आभार माना ।