नवनियुक्‍त प्र‍मुख सचिव ने मंत्री श्री चेतन्य काश्‍यप से भेंट की

रतलाम 13 नवम्‍बर । एमएसएमई विभाग के नवनियुक्‍त प्रमुख सचिव राघवेन्‍द्र कुमार सिंह और उद्योग आयुक्‍त दि‍लीप कुमार ने पदभार ग्रहण पश्चात् भोपाल में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप से परिचयात्‍मक सौजन्‍य भेंट की। इस अवसर पर उद्योगों के विकास के साथ-साथ विजन डॉकुमेंट 2047 पर भी चर्चा हुई।