बेर के पेड की डाली काटने के मामले में लाठी से हमला

कार्यवाही नही होने से नाराज ग्रामीणों ने सकड़ मार्ग किया अवरुद्ध

पिपलौदा (प्रफुल जैन) । बैर के पेड़ की डाली काटने की मामूली बात को लेकर दो पड़ौसियों का विवाद थाने पर सुनवाई नहीं होने को लेकर उग्र हो गया। विवाद में पिता पुत्री घायल हुए है तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस के खिलाफ मार्ग अवरूद्ध करने के बाद आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मौन से भड़का ग्रामीणों का गुस्‍सा

मामला पिपलौदा तहसील के ग्राम कालूखेड़ा का है जहां सोमवार को एक घनश्‍याम पिता नन्‍दा धनगर के खेत पर बैर के पेड़ की डाली जरीना बी पति फकीर मोहम्‍मद ने काट ली। कृषि विज्ञान केन्‍द्र में ड्रायवर के पद पर कार्यरत घनश्‍याम अपनी ड्युटी से लौट कर जरीना से बात करने गया तो उसने गालियां देते हुए लाठी से हमला कर दिया। जिससे घनश्‍याम को चोंट आई और खून निकलने लगा। विवाद की आवज सुनकर घनश्‍याम की पुत्री मनीषा घर से बाहर आई तो उसके साथ भी जरीना ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पुलिस में दी गई, लेकिन समय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर पुलिस कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस के मौन से ग्रामीणों का गुस्‍सा भड़क गया और कालूखेड़ा चिकलाना मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। ज्ञापन में एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप भी लगाया है।

जानकारी मिलते ही पहुचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार देवेन्‍द्र दानगढ़, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर तथा औद्योगिक क्षेत्र जावरा के थाना प्रभारी मुनेन्‍द्र गौतम ने मौके पर पहुँचे तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर ग्रामीणों को समझाईश देकर रवाना किया।

हिन्दू समाज ने कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

बड़ी संख्‍या में जमा ग्रामीणों तथा हिन्‍दू समाज ने अनुविभागीय अधिकारी जावरा तथा सी.एस.पी. जावरा के नाम ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया कि मामले में उचित कार्यवाही की जाए, क्‍योंकि अतिक्रमण करना, विवाद करना आरोपियों का शगल बन गया है। आए दिन ग्रामीणों से विवाद करते हैं तथा दादागिरी कर धमकाते हैं। पुलिस ने आरोपी फकीर मोहम्‍मद, पत्‍नी जरीना बी उनके पुत्र इमरान व फिरोज तथा पुत्री नाजिया पर प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

पांच वर्षों से परेशान था पीड़ित परिवार

पीडि़त पक्ष का कहना है कि लगभग 5 वर्षों से मेरा परिवार आरोपियों से परेशान है तथा हमेंशा जान का खतरा र‍हता है। आरोपीगण कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं तथा मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है।

जांच कर हटाएंगे अतिक्रमण:- तहसीलदार

मामले में तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ ने बताया कि ग्रामीण व हिंदू संगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में आरोपी पक्ष के द्वारा किए गए अतिक्रमण का उल्लेख किया गया है साथ ही 7 दिवस में अतिक्रमण हटाने की मांग की है जो जांच रिपोर्ट लेकर अतिक्रमण पाये जाने पर प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा।