योगमय शुगर बीपी जांच आयुर्वेद उपचार

प्रकृति जीवन यापन असाध्य रोगों से मुक्ति का मार्ग

रतलाम । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आरोग्य भारती मालवा प्रांत जिला रतलाम ईकाई द्वारा मधुमेह योग प्रबंधन आरोग्य प्रकल्प के तहत विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रांत प्रमुख डॉ निर्मला डांगी योगगुरु विशाल कुमार वर्मा के मार्ग दर्शन में सामूहिक नि:शुल्क इंटिग्रेटेड योग भक्ति यज्ञ के पश्चात् शुगर बीपी जांच आयुर्वेद परामर्श शिविर प्रातः 07 से 10 बजें तक राम द्वारा राम रहीम नगर रतलाम सर्व समाजजनों को योग सत्र में शामिल व्यक्ति की जांच परिक्षण किया गया लगभग 140 से अधिक आमजनों ने लाभ लिया औषधीय पेड़ पौधे रोपण वितरण कर प्रकृति समक्ष जीवन यापन असाध्य रोगों से मुक्ति का मार्ग डॉ मोहन सिंह चौहान, राजेश चांदवानी अन्य सेवकों ने योगदान दिया ।