रतलाम । रतलाम की अग्रणी संस्था “महक कला साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच” के तत्वाधान में दिनांक 17.11. 2024. रविवार को प्रातः 11 बजे “होटल स्वाद” डी.आर.एम. ऑफिस के सामने, दो बत्ती रतलाम पर एक काव्य रस धारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय आशु कवि के.पी.एस. चौहान इंदौर के द्वारा की जाएगी एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कवियत्री कविता चौहान इंदौर (पी.एम.द्वारा प्रशंसनीय) रहेगी। कार्यक्रम में रतलाम के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
संस्था के मोहन सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह राठौड़ (पुर्व डी.एस.पी.) प्रवीण सोनी, अशोक अग्रवाल, पूरन चोइथानी, श्रीमती इंदू सिन्हा, श्रीमती स्नेह लता धाकड़, जगदीश हरारिया, नरेंद्र धाकड़, एवं लक्ष्मण पाठक ने अधिक से अधिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। उपरोक्त जानकारी संस्था के संस्थापक एवं कार्यक्रम के सूत्रधार मोडीराम सोलंकी (एकांत) ने दी।