रतलाम । शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर स्टेशन रोड स्थित जैन मंदिर के बाहर आयोजित किया गया। शिविर में 54 महिला एवं पुरुषों ने अपने ब्लड शुगर की जांच करवाई। शिविर में 54 में से 12 मरीज मधुमेह से ग्रस्त पाए गए। संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने मरीजों को जीवन शैली में परिवर्तन, नियमित योग एवं व्यायाम तथा उचित इलाज लेने की सलाह दी। शिविर का शुभारंभ रतलाम शहर के महापौर श्री प्रहलाद पटेल एवं संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डॉ महेश धनवानी ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की। महापौर प्रहलाद पटेल एवं पद्मश्री डॉ लीला जोशी का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन एवं संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ सुभाष अग्रवाल, गोपाल जोशी, विशाल वर्मा, शुभम भंडारी, पारस जैन, हरीश चंदवानी आदि उपस्थित थे।