सद्भावना और प्रेम की दीपक से जीवन को जगमग बनाएं- डॉ.लीला जोशी

रतलाम । वर्तमान दौर में भाग दौड़ भरे जीवन में हम एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं, परिवार समाज से सामाजिक दूरियां बढ़ती जा रही है, ऐसे माहौल में त्योहार की महत्ता ही एकमात्र जुडऩे का सहारा रह गई है । विशेष कर दीपावली के इस मिठास और उल्लास भर त्यौहार का सामाजिक सद्भाव बढ़ाने में विशेष योगदान रहता है। मिलन समारोह के माध्यम से आपसी सद्भाव, प्रेम और समर्पण की भावना समाज में विकसित की जा सकती है । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच बधाई का पात्र है जो विगत कई वर्षों से इस सामाजिक समरसता के उत्सव को मना रहा है ।
उक्त विचार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ.लीला जोशी ने व्यक्त किये । आपने कहा कि हमें त्योहार के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा असमानता के प्रति भी सचेत रहना चाहिए । बड़ों के प्रति सम्मान और छोटो के लिए प्यार इस त्यौहार की प्रमुख विशेषता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी ने कहा कि समाज में सद्भाव की अत्यंत आवश्यकता है । टूटते परिवार और अहंकार हमारी सामाजिक धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं संपन्नता और आधुनिक जीवन शैली हमें एक-दूसरे से दूर कर रही है जिसका परिणाम आने वाली पीढ़ी को उठाना पड़ रहा है । हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत की प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा। त्योहारों की अहमियत मिलन समारोह से बढ़ रही है ।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ.सुलोचना शर्मा, प्राचार्य नीरू वर्मा, रंग कर्मी ओपी मिश्रा ने भी उपस्थित शिक्षकों को नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को दीपावली शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया । आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सरस्वती वंदना शिक्षिका ललिता कुशवाहा ने प्रस्तुत की । स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने देते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से संस्था द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है । दीपावली न केवल हमारा प्रमुख त्यौहार है अपितु आपस में मिलजुल कर रहने की हमें प्रेरणा देता है। दीपावली की रोशनी हम सबके जीवन में उल्लास और उमंग का संचार कर देती है।
अतिथियों का स्वागत सचिव दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण चंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, भारती उपाध्याय, कविता सक्सेना, रक्षा के कुमार, आरती त्रिवेदी, विनीता पटेल, नूतन मजावदिया, रेखा पवार, श्याम सुंदर भाटी, दशरथ जोशी, रमेश परमार, मदनलाल मेहरा, नरेंद्र सिंह पंवार, मुनीद्र दुबे, स्वतंत्र दशोत्तर, दिलीप करर्मैया, अर्पित मेहरा आदि ने किया । इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी लायंस क्लब के श्रीमती कल्पना राजपुरोहित, एम.के जैन, जलेस के संयोजक रणजीत सिंह राठौड़, समग्र के नरेंद्र सिंह चौहान, कमलसिंह राठौड़, आनंदीलाल बसेर, कमल सिंह सोलंकी, प्रोग्रेसिव पेंशनर समाज से ओपी सक्सेना, आरसी तिवारी सत्यनारायण सोडा, कर्मचारी नेता तेजपाल सिंह राणावत आदि का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप वर्मा तथा आभार राकेश सिंह जादौन ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति सिंह देखकर के सम्मानित किया गया ।