रतलाम । परम पुज्य गुरूदेव जैन दिवाकर, जगत वल्ल्भ प्रसिद्ध वक्ता श्री चौथमलजी म.सा. की 147वीं जन्म जयंती एंव मालव रत्न, ज्योतिषाचार्य उपाध्याय गुरूदेव श्री कस्तुरचंदजी म.सा. की 119वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में जैन दिवाकर स्मारक सागोद रोड़ पर महापुरुषों की गुणानुवाद सभा का आयोजन रखा गया ।
इस गरिमामय कार्यक्रम में जिनशासन चंद्रिका, मालव गौरव पूज्याश्री प्रियदर्शनाजी म.सा. (बेरछावाले) एवं तत्वचिन्तिका पूज्याश्री कल्पदर्शनाजी म.सा. आदि ठाणा 02 द्वारा पुरम पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मसा का गुणानुवाद करते हुए फरमाया की वे जन जन की आस्था के केंद्र थे, झोपड़ी से लेकर महलों तक वे पूजे जाते थे, व्यसन, छुआ- छुत, माँसाहार, मदिरापान, आदि कई सामाजिक बुराईयों और कुरीतियों का त्याग समाज से सबसे निचले वर्ग से राजा महाराजाओं ने किया, एक बार कोटा शहर में भीषण सूखा पड़ा तब उन्होंने कहा माँसाहार बन्द करवाओ बारिश हो जाएगी और वास्तव में ऐसा हो गया, उनके जीवन में हजारों चमत्कार हुए। भक्तो के वो भगवान थे।
पूज्य उपाध्याय श्री कस्तूरचन्दजी मसा महान ज्योतिषाचार्य थे, करुणा के सागर थे, छोटे से छोटे बच्चे को और बड़ो को जो भी आता उसे मंगलपाठ सुनाते लगातार 17 वर्षो तक वो नीमचौक स्थानक पर ठानापति रहे। धर्मसभा में संघ अध्यक्ष ललित पटवा, महेंद्र बोथरा, इंदरमल जैन, अजय खमेसरा एवं ललिता पटवा, ललिता पटवा आदि ने भी महान आत्माओं को शाब्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके पूर्व रतलाम नगर के वर्षीतप आराधकों के सामूहिक बियासने भी करवाए गए। कार्यक्रम के दौरान नीमचौक श्रीसंघ के अंर्तगत वर्षीतप करने वाले श्रावक श्राविकाओं का बहुमान श्रीसंघ की और से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद बाफना ने किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण लाभ श्रीमती कमलाबाई बसन्तीलालजी पटवा परिवार के ललित ललिता, पंकज ज्योति एवं प्रवीण पिंकी पटवा रहे।
इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कटारिया, प्रेम कुमार जैन मोगरा, महेंद्र चानोदिया, जयन्तिलाल डाँगी, विजय कटारिया, बाबूलाल गाँधी, प्रकाश रांका, गुनवन्त मालवी, डॉ बी एल जैन, महिला मंडल की राजकुमारी पोखरना, उषा बोथरा, चंचला श्रीमाल, राजल बोथरा नवयुवक मंडल के मनीष भटेवरा, पारस मेहता, अभय गाँधी, बहु मण्डल से आरती मण्डलेचा, रीना गाँधी, ज्योति बाफना, सुरभी मूणत, सोनू बोथरा, सोनू बाफना, नवयुवक मंडल के मनीष भटेवरा, पारस मेहता, अभय गाँधी, संजय मेहता, रितेश मूणत आदि सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य नागरिक एवं समाजजन उपस्थित थे।