रतलाम। सामाजिक सेवा कार्यों की कड़ी में रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा बाल दिवस के दिन एक अनूठा प्रोग्राम आयोजित किया गया, क्लब के सदस्यों ने पोलो ग्राउंड स्थित जन चेतना मूक बधिर विद्यालय के 80 बच्चों के साथ बाल दिवस प्रोग्राम मनाया गया, इस अवसर पर सदस्यों द्वारा बच्चों को आकर्षक गेम्स खिलाए गए व साथ ही उनको पारितोषिक वितरण भी किया गया।
संस्था सदस्यों ने बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई वह केक काटकर बाल दिवस का सेलिब्रेशन किया गया। उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ रोटे. हिरेंद्र कुमार परमार ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर श्रीमती मेघना कीर्ति बड़जात्या, श्रीमती सपना गौतम मूणत, रोटरी क्लब प्राइम के पूर्व अध्यक्ष चेतन कोठारी, मयंक पाठक, श्रीमती वर्षा हीरेंद्र परमार, सोनाली पाठक, निकिता गौरव ऐरन, पूजा विकास छाजेड़, मुक्ता यतेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान अमिताभ जी शालिनी जी शर्मा द्वारा सभी बच्चों को उपहार वितरण भी किया गया।