सीएम राइज में हुआ विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

अवलोकन में बच्चो से पूछे सवाल, तो तुरंत मिले जवाब

पिपलौदा (प्रफुल जैन) । सीएम राइज विद्यालय में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप सिंह बेस ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलितकर कर शुभारंभ किया। अध्यक्षता सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा द्वारा की गई।
बच्चो ने बनाए विभिन्न प्रकार के मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अभिभावको, शिक्षको को सोचने पर विवश कर दिया। प्रदर्शनी में छात्रों ने पर्यावरण बचाओ, प्रदूषण हटाओ, सोलर सिस्टम, वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, हाउस वाटर सिस्टम, सौर ऊर्जा संरक्षण, पाचन तंत्र, सौरमंडल, जल संरक्षण मॉडल विज्ञान के सिद्धांतों के आधार पर तैयार किए तथा गणित विषय के माॅडल , शिल्प एवं चित्रकला, गायन का भी प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा प्रत्येक मॉडल का अवलोकन कर उससे संबंधित छात्रों से प्रश्नोत्तर कर जानकारी ली व सभी छात्रों के मॉडल की सहाराना की।
ग्रामीण स्तर के विद्यालयों में मॉडल की प्रस्तुति सहरानीय – गुप्ता
उपस्थित छात्रों, शिक्षक और अभिभावको को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है, ग्रामीण स्तर के विद्यालयों में इस तरह के मॉडल की प्रस्तुति सहरानीय है स्कूलों में बच्चो को विज्ञान के प्रति लगाव बड़े इस ओर प्रयास करना चाहिए ताकि वह श्रेष्ठ मॉडल तैयार कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।
शिक्षा और विज्ञान को आगे बढ़ाने की है जरूरत – बेस
बीआरसीसी प्रदीपसिंह बेस ने कहा कि शिक्षा और विज्ञान का कोई अंत नहीं है बस सकारात्मक सोच के साथ इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। जहां छात्रों में नेगेटिव विचारों के साथ विज्ञान का भी अंत हो जाता है। इसलिए बच्चों के सामने शिक्षक, अभिभावक हमेशा सकारात्मक सोच की बाते ही करे।
इनकी रही उपस्थित
विज्ञान प्रदर्शनी में संकुल प्राचार्य मनीष कुमार सुपेकर, बी एस सी रामदयाल आंजना, बालाराम चौहान, नोडल शिक्षक संजय सेंन, शिक्षक सुदर्शन पालीवाल, अजय शर्मा जन शिक्षक अंबाराम बोस, हरिशंकर रावल, मोहम्मद शाहिद खान, घनश्याम बैरागी, भोपाल सिंह राठौर, नितिन दुबे, बसंतीलाल पाटीदार, राम प्रसाद पाटीदार, लोकेंद्रसिंह देवड़ा संख्या में अभिभावक शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन संजय भट्ट ने किया आभार विज्ञान विषय के नोडल शिक्षक संजय सेन ने माना।