थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान खटकेदार चाकू के साथ एक युवक को पकड़ा

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, एवं अपराधों की रोकथाम, आम जन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण, करने एवं क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले, नशे में वाहन चलने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा ,एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान चलाया गया। इसी दौरान दिनांक 19.11.24 को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम श्री वी.ड़ी. जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाईन से वज्र वाहन लेकर सड़को पर बेवजह घूमने वाले आशीष पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 20 साल निवासी शक्तिनगर रतलाम, पार्थ पिता रामेश्वर मीणा उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मणपुरा रतलाम, युवराज पिता अनमोल उम्र 18 साल निवासी कस्तुरबा नगर रतलाम, विदिपराज पिता दशरथसिह उम्र 20 साल निवासी अलकापुरा रतलाम को चेक किया तस्दीक कर आवश्यक समझाईश देकर घर जाने के लिये रुकसत किया। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले अवधेश पुरोहित का 200 रुपये का चालान काटा गया तथा समझाईश दी गयी की सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान न करे।
इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा सैलाना रोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते एक लोहे का फोल्डिंग वाला धारदार चाकू रोहित सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 18 साल निवासी त्रिपोलिय़ा गेट आशाराम बापुनगर रतलाम थाना माणकचौक रतलाम के कब्जे से जप्त कर विधि अनुसार कार्यवाही की गयी व आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 878/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी , उनि ध्यानसिंह सोलंकी, सउनि आई.एम. खान, आरक्षक कान्हा व आरक्षक लखनसिंह, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक रवि शिल्पकार ,आरक्षक लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।