काष्ठ के बी निर्माता, व्यापारी, उपभोक्ता, बढ़ई, भवन निर्माण ठेकेदारों के पंजीयन के लिए आवेदन आमंत्रित

रतलाम | जिला वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल रतलाम द्वारा जानकारी दी गई है कि कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए काष्ठ के बी निर्माता, व्यापारी, उपभोक्ता, बड़े भवन निर्माण ठेकेदारों आदि के पंजीयन के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की समय सीमा आगामी 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेगी। कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए सूचना प्रौद्योगिकी शाखा भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश वन उपज काष्ठ नियम 1973 के अंतर्गत किए जाने वाले पंजीयन की प्रक्रिया में परिवर्तन करते हुए विभागीय वेबसाइट पर पंजीयन नवीनीकरण किया जाना दर्शाया गया है। इस कारण कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए पंजीयन बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना संभव नहीं है। विभागीय वेबसाइट के माध्यम से तत्काल आवेदन प्रस्तुत करना होंगे। आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रथम चरण में वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर जाकर लोक सूचना पैनल में इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन का चयन करने पर आवेदन पेज उपलब्ध होगा जहां इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही कांट्रेक्टर पंजीयन नवीनीकरण की लिंक उपलब्ध होगी जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन प्रणाली में भाग लेने के लिए पंजीयन किया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीयन का भुगतान करना होगा। ई-भुगतान करने के पश्चात अभी स्वीकृति रसीद दर्शाई जाएगी जिसे डाउनलोड कर रसीद की एक प्रति एवं प्राप्त ई-चालान की एक प्रति वन मंडल कार्यालय में प्रस्तुत करने के उपरांत ही पंजीयन प्राप्त किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय वन मंडल अधिकारी सागोद रोड रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।