दिव्यागों की वास्तविक स्थिति और गैर सरकारी मदद का पता लगाना होगा : अंकलेसरिया

डा राव की पुस्तक पर हुई चर्चा

रतलाम। दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ और स्व टेमटन अंकलेसरिया की स्मृति में प्रकाशित डॉ प्रदीप सिंह राव की पुस्तक “साधना के संत” उद्योगपति और जनहितैषी श्री गुस्ताद अंकलेसरिया को भेंट की गई। इस अवसर पर श्री अंकलेसरिया ने कहा कि लेखन के साथ परोपकार अनुकरणीय है, आप और हम अब यह देखें कि सरकार के अलावा हम पीड़ितों के लिए क्या कर रहे हैं। इस पुण्य अभियान में मै आपके साथ हूं। इस अवसर पर लेखक डॉ राव,समाज सेवी अशोक अग्रवाल, सुनील शर्मा, लगन शर्मा आदि शामिल थे।