उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी, संभाग के बाद अब राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में लहराएंगे परचम

रतलाम 23 नवंबर 2024। उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय रतलाम के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव भी प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
लोक नृत्य में याशी एवं समूह, हिंदी निबंध में शिवानी खरवड़, संस्कृत निबंध में इशिका धाकड़, उर्दू निबंध में आमिर खान, योग में खुशी व्यास, तथा चित्रकला (दिव्यांग) में लीला यादव ने अपने-अपने क्षेत्र में विजय प्राप्त की। इन विद्यार्थियों का चयन अब राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता के लिए भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हुआ है।
विद्यालय की इस गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं। कोरियोग्राफर श्रीमती ऐश्वर्या दुबे एवं सहयोगी श्रीमती अर्चना टाक, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती अंकिता पाल की मेहनत और समर्पण के परिणाम स्वरूप उत्कृष्ट विद्यालय को राज्य स्तर तक पहुंचने की उपलब्धि मिली है। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य कुमावत के नेतृत्व में विद्यालय ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया है और कई बार अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का इज़हार किया। वरिष्ठ शिक्षक श्री रमेश चंद्र पांचाल, श्रीमती माया मौर्य, श्री ललित मेहता, श्री शरद शर्मा, श्रीमती प्रेमलता व्यास,श्री अनिल शर्मा और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।