महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर मंत्री चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पर मना जश्न

रतलाम। महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। महाराष्ट्र में प्रचंड जीत को लेकर हर किसी के चेहरे पर अलग ही खुशी छलक रही थी।
इस मौके पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, विनोद यादव, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, प्रहलाद राठौड़, रजनीश गोयल, नितिन लोढ़ा, धीरज प्रजापत, मधु शिरोडकर, विवेक शर्मा, विपिन पोरवाल, राजेश माहेश्वरी, भूपेंद्र कावड़िया, जयेश वसावा, सोनू चौहान, संजय पांडे आदि मौजूद रहे।