रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में रतलामशहर एवम ग्रामीण के दो परिवारों ने आदर्श उदाहरण पेश किया।
पहला नेत्रदान ग्राम पीपलोदी निवासी रमेशचंद्र पाटीदार के निधन पर सुरेश पाटीदार, रजनीश पाटीदार की प्रेरणा से पुत्र कमलेश पाटीदार एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की सूचना मिलते ही गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ.जी.एल ददरवाल ने कार्निया लिया । नेत्रदान के समय पाटीदार परिवार के सदस्य उपिस्थत थे ।
दूसरा नेत्रदान दीनदयाल नगर निवासी श्रीमती सुमित्रा परिहार के असमायिक निधन पर मीनु माथुर, अमरसिंह परिहार पति लालसिंह परिहार, पुत्र प्रवीणसिंह परिहार एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी । परिजनों की नेत्रदान करने की सहमति मिलते ही मेडीकल कालेज के नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर ने प्रहलाद गहलोत के सहयोग से कार्निया लिया । नेत्रम संस्था हेमन्त मूणत द्वारा बताया गया कि नेत्रदान के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, मीनु माथुर उपिस्थत थे । नेत्रम संस्थाने पाटीदार परिवार,एवम परिहार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।